आईआईपी के आँकड़ों पर घरेलू बाजार की नजर : अविरल गुप्ता (Aviral Gupta)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6180-6240 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आईआईपी के आँकड़ों पर लगी हुई है। मुझे आईआईपी के आँकड़े कमजोर आने की संभावना दिख रही है। इसके अलावा अब घरेलू बाजार की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर लग गयी है। इस हफ्ते इन्फोसिस के नतीजे आने वाले हैं। इन्फोसिस अपने तिमाही नतीजों में अगली तिमाही के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं। इस पर बाजार की दृष्टि लगी हुई है। मेरी नजर खासतौर से इन्फोसिस के प्रबंधन में हो रही फेरबदल पर लगी हुई है। 
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा ठीक लग रहे हैं, जबकि कैपिटल गुड्स और इन्फ्रा कमजोर नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो लंबी अवधि के लिए सन फार्मा में खरीदारी करें। इसका लक्ष्य 750 रुपये का होगा। निवेशकों मेरी राय है कि अभी नया निवेश करने से बचने की रणनीति अपनायें। अविरल गुप्ता, संस्थापक और निवेश रणनीतिकार, मिंट एडवाइजर्स (Aviral Gupta, Founder & Investment Strategist, Mynte Advisors)
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)