इन्फोसिस (Infosys) के नतीजे उम्मीद से खराब : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजे निराशाजनक रहे हैं।
कंपनी ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए आय वृद्धि का खराब अनुमान पेश किया है। मुझे लगता है कि आईटी कंपनियों में जो प्रीमियम वैल्यूशन होता था। अब वह खत्म हो गया है। इन नतीजों के बाद आने वाले समय में इन्फोसिस का शेयर 2200-2150 रुपये तक जा  सकता है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि जिनके पास इन्फोसिस के शेयर पहले से हैं। वे मुनाफावसूली कर सकते हैं। जिन्होंने ऊपरी स्तरों पर इन्फोसिस का शेयर खरीदा है, तो घाटा काट कर निकल जायें। 
अगर बाजार पर नजर डालें, तो इन्फोसिस के नतीजों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन आईटी क्षेत्र पर दबाव बढ़ेगा। निफ्टी (Nifty) को 5500 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। क्षेत्रों के लिहाज से कैपिलट गुड्स मजबूत नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो बीएचईएल, थर्मेक्स, बीईएमएल और एलऐंडटी के शेयरों लंबी अवधि के नजरिये से निवेश किया जा सकता है। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2013)