आरबीआई (RBI) के कदम पर टिकी घरेलू बाजार की नजर : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5380-5420 के बीच रह सकता है।
आने वाले समय में निफ्टी को 5150 और 5100 पर मजबूत सहारा मिलेगा। मेरा कहना है कि संसद में पास हुए खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण, पुर्नवास एवं व्यवस्थापन विधेयक उद्योग जगत को झटका देने वाले लग रहे हैं। इससे नये निवेश होने की संभावना कम हो गयी है। अब घरेलू बाजार की नजर आरबीआई के कदम पर लग गयी है। आरबीआई 18 सितंबर 2013 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है।
क्षेत्रों के लिहाज से सीमेंट मजबूत नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि अभी मौजूदा समय में कंपनियों के शेयरों से दूर रहने की रणनीति उनके लिए ठीक रहेगी। नये निवेश के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का इंतजार करें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2013)