आरबीआई (RBI) के कदम पर घरेलू बाजार की नजर : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि  घरेलू बाजार की नजर आरबीआई के कदम पर लग गयी है। आरबीआई आज मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है। बाजार में यह माना जा रहा है कि आरबीआई द्वारा मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर में कटौती और नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% अंक की बढ़ोतरी होगी। अगर एमएसएफ में कटौती होती है और नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता है, तो यह बाजार के लिए सकारात्मक संकेत होगा। ऐसे स्थिति में आने वाले समय में आरबीआई द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ जायेगी।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक पर नजर रखें। निवेशकों को मेरी राय है कि आरबीआई के कदम के बाद ही नया निवेश करने की रणनीति अपनायें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2013)