निफ्टी करीब 50-60 अंक ऊपर खुलेगा

पशुपति सुब्रह्मण्यम, रिसर्च प्रमुख, वेंचुरा सिक्योरिटीज

15 दिसंबर 2008: एशियाई बाजारों में सप्ताह के पहले दिन के कारोबार की बेहतर शुरुआत होने से संभावना लग रही है कि हमारे शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुलेंगे। निफ्टी करीब 50-60 अंक और सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर खुल सकते हैं। लेकिन इसके बाद बाजारों की दिशा इस बात से तय होगी कि अग्रिम कर (एडवांस टैक्स) के आँकड़े कैसे आते हैं। 
यदि अग्रिम कर के आँकड़े अनुमान के मुताबिक रहते हैं तो हमारे शेयर बाजारों में अच्छी मजबूती देखने को मिल सकती है। 
अमेरिकी सरकार ने ऑटो कंपनियों को सहायता देने की बात जरूर कही है, लेकिन उस सहायता का स्वरूप अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अमेरिकी सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का सीधा असर हमारे बाजारों पर शायद न पड़े, लेकिन ऐसी बातों से लोगों की भावनाओं पर असर निश्चित तौर पर पड़ता है। जहाँ तक विदेशी संस्थागत निवेशकों का सवाल है, वे दिसंबर महीने के अंत तक देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकते हैं। मेरा मानना है कि अगले दो-तीन हफ्तों तक बाजार में कारोबार की मात्रा कम रह सकती है।