चुनावी नतीजों पर लगी घरेलू बाजार की नजर : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7100-7150 के बीच रह सकता है।

अगर आज के कारोबार में घरेलू बाजार में शॉर्टकवरिंग आती है, तो निफ्टी और ऊपर जा सकता है।  मेरा कहना है कि अब घरेलू बाजार की नजर लोक सभा चुनावों के नतीजों पर लग गयी है। नतीजों के बाद ही घरेलू बाजार की अगली दिशा तय होगी। इसके अलावा रुपये की चाल और एफआईआई की रणनीति से भी घरेलू बाजार की दृष्टि लगी हुई है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक लग रहा है। बैंक क्षेत्र में पीएसयू बैंक के शेयर मजबूत दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद ही निवेश की नयी रणनीति बनायें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)

(शेयर मंथन, 15 मई 2014)