सीमित दायरे में रहने की संभावना

आशु मदान, राष्ट्रीय प्रमुख (रिटेल), रेलिगेयर सिक्योरिटीज

आज के बाजार के बारे में मेरा मानना है कि इसकी शुरुआत काफी फीकी रहेगी। दिन भर के कारोबार में बाजार एक सीमित दायरे में रह सकता है और आखिरी घंटों में कुछ तेजी आ सकती है। कल हमारे बाजारों में जो गिरावट आयी थी, उसके पीछे मुनाफावसूली को मुख्य कारण माना जा सकता है।

पिछले दिनों हर बढ़त पर बेचने की मानसिकता दिख रही थी, लेकिन अब बाजार में हर गिरावट पर खरीदने की मानसिकता बन गयी है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गयी कमी का हमारे यहाँ बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों पर अच्छा असर दिखना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाजार के हालात को देखते हुए आज अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी खास क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन फिर भी कुल मोटे तौर पर एफएमसीजी क्षेत्र बेहतर लग रहा है। दिसंबर महीने के अंत तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से किसी खास सक्रियता की उम्मीद नहीं है।