अप्रैल निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6730-6750 के दायरे में : अरविंद पृथी (Arvind Pruthi)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) को 6700 व 6650 पर मजबूत सहारा मिलेगा।

मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 6750 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। अगर निफ्टी 6750 को पार कर लेता है, तो यह 6850 तक जा सकता है। अगले हफ्ते अप्रैल वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि अप्रैल निफ्टी का निपटान 6730-6750 के दायरे में होगा। कल इन्फोसिस के नतीजे आये हैं। इन्फोसिस के नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन कंपनी ने आगामी अनुमान उत्साहजनक नहीं पेश किये हैं। इन्फोसिस के शेयर में निवेशकों को सलाह है कि इसके शेयर में गिरावट आने पर खरीदारी करें। इन्फोसिस के शेयर में 1 साल की अवधि का लक्ष्य 4000 रुपये का रखें।

क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस मजबूत दिख रहा है, जबकि रियल्टी कमजोर नजर आ रहा है। जोखिम की क्षमता रखने वाले निवेशकों को सलाह है कि बाजार में गिरावट आने पर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश करें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor) 

(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2014)