सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, निफ्टी 9,600 के नीचे

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी है।

सीमित मुनाफे के साथ इस समय निवेशक सावधानी से गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो 1 जुलाई से लागू होने की उम्मीद है। जीएसटी लागू होने का बाजार पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के 31,290.74 के बंद स्तर मुकाबले 31,300.39 पर खुलने के बाद करीब 10 बजे 85.68 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 31,205.06 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,643.25 पर खुल कर 37.10 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 9,592.90 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में और भी अधिक गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 1.23% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.26% की कमजोरी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 1.30% और निफ्टी स्मॉल 100 1.29% गिर गये हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 11 शेयर हरे और 20 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से सन फार्मा 0.76%, ल्युपिन 0.75%, डॉ रेड्डीज 0.71% और विप्रो 0.65% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.00%, हीरो मोटोकॉर्प 1.73%, ओएनजीसी 1.59%, आईसीआईसीआई बैंक 1.36% और मारुति 1.28% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 13 शेयरों में बढ़त है, जबकि 37 शेयर लाल निशान पर हैं और एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)