अमेरिकी बाजार में आयी हल्की गिरावट, डॉव जोंस 29 अंक टूटा

गुरुवार को अमेरिकी बाजार हल्के बदलाव के साथ बंद हुआ।

कल डिपार्टमेंट स्टोर की अमेरिकी श्रृंखला सियर्स और अमेजन के बीच हुई साझेदारी से घरेलू सुधार खुदरा विक्रेताओं पर दबाव रहा, जबकि माइक्रोसॉफ्ट में मजबूती ने नैस्डैक को सहारा दिया। साझेदारी के बाद अमेजन के शेयर में 0.2% और सियर्स के शेयर में 10.6% की जोरदार उछाल आयी। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में करीब 592 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी सत्रों में औसतन 635 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 28.97 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 21,611.78 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 4.96 अंक या 0.08% की मजबूती के साथ 6,390.00 पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) लाल निशान में सपाट 2,473.45 पर बंद हुआ। इसके अलावा मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.71% की गिरावट दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 46.79 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार मिला-जुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)