वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत

नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला। सपाट शुरुआत के बाद सूचकांकों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।

रुपया भी 25 पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले 66.05 रुपये के 13 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गया है। वहीं बैंक और धातू शेयर भी बाजार को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,427.29 के बंद भाव की तुलना में आज 34,434.14 पर खुला। 10 बजे के करीब यह 57.98 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 34,369.31 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,565.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,564.00 पर खुला औऱ इस वक्त 18.45 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 10,546.85 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.08% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 0.30% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 14 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 7 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)