बाजार में कमजोर शुरुआत, विमानन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण विमानन कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। प्रमुख शेयरों में से ओएनजीसी, सिप्ला और टेक महिंद्रा में मजबूती है, जबकि यस बैंक, मारुति और बजजा फाइनेंस में गिरावट दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,841.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,924.72 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 59.14 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 36,782.46 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,143.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,164.40 पर खुल कर 32.00 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 11,111.10 पर चल रहा है।
इस समय प्रमुख बाजारों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी नकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप में 1.94% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.87% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 1.28% और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 1.30% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 15 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)