सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव, अच्छे तिमाही नतीजे बनायेंगे मूड : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (18 अप्रैल) को सकारात्मक शुरुआत के बाद दिन के दूसरे हिस्से में निफ्टी में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और ये 152 अंकों के नुकसान के साथ 21996 के स्तर पर बंद हुआ। 

आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक क्षेत्र के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप समेत अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। भारतीय अर्थव्यवस्था पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष सकारात्मक नजरिये के बाद सत्र की शुरुआत में बाजार में कुछ राहत देखने को मिली थी। 

हालाँकि ये ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं हो सका और अस्थिरता के बीच इसमें लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक अनिश्चितता की वजह से पिछले तीन कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों द्वारा 15763 करोड़ रुपये की बिकवाली ने बाजार भावनाओं को ठंडा कर दिया है।  

कुल मिलाकर हमारा मानना है कि बाजार में किसी प्रमुख सकारात्मक संकेत के अभाव में अस्थिरता जारी रह सकती है, जबकि तिमाही नतीजों को देखते हुए स्टॉक आधारित गतिविधि देखने को मिल सकती है। आज इन्फोसिस और बजाजा ऑटो के तिमाही नतीजे घोषित हुए हैं, लिहाजा हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र में इन पर नजर रह सकती है। वैश्विक स्तर पर निवेशकों की नजर अमेरिका के मौजूदा आवास बिक्री आँकड़ाें पर रहेगा।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)