पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को लीबिया से मिला ठेका

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ठेका मिला है।

कंपनी को लीबिया से 3254 करोड़ रुपये का ठेका लीबिया के जलिटेन शहर के सीवर नेटवर्क की डिजाइनिंग और निर्माण, दूरसंचार नेटवर्क, बिजली वितरण, प्राकृतिक गैस, स्ट्रीट लाइटिंग के निर्माण और पार्कों की सुसज्जा आदि के लिए दिया है। 

कंपनी की यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर बुधवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.87% की बढ़त के साथ 34.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)