टीसीएस (TCS) का मुनाफा पिछली तिमाही से 0.51% बढ़ा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के तिमाही नतीजे बाजार अनुमानों के मुताबिक ही रहे हैं और इसने चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में मामूली वृद्धि दर्ज की है।

इसका तिमाही मुनाफा 5,358 करोड़ रुपये रहा जो ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले केवल 0.5% अधिक रहा। हालाँकि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले यह 48.2% ज्यादा है। कंपनी की तिमाही आमदनी 21,551 करोड़ रुपये रही। यह तिमाही-दर-तिमाही 1.2% और सालाना आधार पर 31.2% बढ़ी है।

टीसीएस ने ठीक पिछली तिमाही की तुलना में कामकाज की मात्रा में 2.59% की वृद्धि दर्ज की है। इसने बीती तिमाही के दौरान इसके कर्मचारियों की संख्या शुद्ध रूप से 9,751 बढ़ कर 300,464 हो गयी है।

कंपनी की सालाना आमदनी 29.9% बढ़ कर 81,809 करोड़ रुपये हो गयी है। इसका सालाना मुनाफा 37.7% बढ़ कर 19,164 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है। कारोबारी साल 2013-14 के दौरान कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या में सकल रूप से 61,200 और शुद्ध रूप से 24,268 की वृद्धि की है। कंपनी ने 20 रुपये का अंतिम लाभांश (डिविडेंड) देने का फैसला किया है। इसे मिला कर 2013-14 में कंपनी का कुल लाभांश 32 रुपये हो गया है। 

टीसीएस ने अपने नतीजे कल बुधवार 16 अप्रैल की शाम को बाजार बंद होने के बाद पेश किये। आज सुबह टीसीएस का शेयर हरे निशान में खुलने के बाद फिसल गया। सुबह के शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में यह 2230 रुपये के ऊपरी स्तर से 2143 तक फिसलने के बाद फिलहाल सपाट नजर आ रहा है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2014)