रैडिको खेतान (Radico Khaitan) ने दिया स्पष्टीकरण

रैडिको खेतान (Radico Khaitan) ने एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से कहा कि कंपनी अपने कारोबार के विस्तार और प्रसार के लिए समय-समय पर विभिन्न निवेशकों और कंपनियों से बातचीत करती रहती है, लेकिन जापान की कंपनी संट्री (Suntory) द्वारा रैडिको खेतान के साथ हुए सौदे को रद्द करने की खबरें निराधार हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी के शेयर ने निचला सर्किट छू लिया। यह 4.98% के नुकसान के साथ 116.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2014)