रिलायंस (Reliance) के नतीजे उम्मीदों पर खरे

भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने जनवरी-मार्च 2014 की तिमाही के दौरान 5,631 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।

 

यह मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 5,589 करोड़ रुपये से 0.75% ज्यादा है। ठीक पिछली तिमाही, यानी इस कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के 5,511 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 2.2% ज्यादा है। ये नतीजे बाजार के अनुमान के अनुसार रहे हैं। बाजार के विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 5,655 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा।

कंपनी का शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) 95,193 करोड़ रुपये रहा है, जो ठीक पिछली तिमाही के 1,03,521 से 8% कम है। हालाँकि कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही के 84,198 से 13% ज्यादा है। कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 9.3 डॉलर प्रति बैरल रहा है। यह 2013-14 की तीसरी तिमाही में 7.6 डॉलर प्रति बैरल रहा था। जनवरी-मार्च 2014 में कंपनी का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 17.4 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 17.4 रुपये रहा था।

रिफाइनिंग कारोबार में कंपनी की तिमाही आमदनी 87,624 करोड़ रुपये रही है, जो ठीक पिछली तिमाही के 95,432 करोड़ रुपये से 8.2% कम है। कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही के 77,872 करोड़ रुपये से 12.5% ज्यादा है। 

कंपनी के तेल-गैस खनन कारोबार की आमदनी 1,417 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 18.2% की गिरावट आयी है, जबकि साल-दर-साल 11.3% की कमी आयी है। 

पेट्रोकेमिकल कारोबार में कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 9.9% बढ़ कर 24,343 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही की 3.7% कमी हुई है।

अगर कंपनी के कारोबारी साल 2013-14 के नतीजों की बात करें, तो इस दौरान कंपनी का मुनाफा 4.7% बढ़कर 21,984 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल कंपनी का मुनाफा 21,003 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की सालाना आधार पर आमदनी 8.3% बढ़कर 3,90,117 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 68 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल में यह 64.8 रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक आज हुई। इसमें कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों पर 9.50 रुपये का लाभांश का ऐलान किया गया है।

कंपनी के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने दिन आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब सोमवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में कल के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में गुरुवार को कंपनी का शेयर 17.70 रुपये यानी 1.88% की मजबूती के साथ 958.75 रुपये पर बंद हुआ था।

(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2014)