नैटको फार्मा (Natco Pharma) : बेच सकेगी दवा, शेयर चढ़े

नैटको फार्मास्युटिकल्स (Natco Pharmaceuticals) को अमेरिकी न्यायालय से एक बड़ी राहत मिली है।

न्यायालय ने टेवा फार्मा (Teva Pharma) की उस अर्जी को ठुकरा दिया है, जिसमें नैटको फार्मा द्वारा कोपैक्सोन की जेनेरिक वर्जन दवा को बाजार में उतारे जाने पर रोक लगाने की माँग की गयी थी। न्यायालय ने टेवा की अर्जी को खारिज करते हुए नैटको को दवा बेचने की मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब न्यायालय ने टेवा फार्मा की अर्जी ठुकराई है। 

शेयर बाजार में नैटको फार्मा के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 808.15 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:22 बजे यह 7.32% की बढ़त के साथ 768 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)