आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को सऊदी अरब से मिली परियोजना

आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन (IL&FS Engineering & Construction) को नयी परियोजना मिली है।

आईएलऐंडएफएस की सब्सीडियरी कंपनी को सऊदी अरब स्थित जेद्दा में अब्दुल-अजीजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट डेवलपमेंट परियोजना के पहले चरण की परियोजना के लिए ठेका मिला है।

यह परियोजना लगभग 268 करोड़ रुपये की है, जिसके तहत सड़क ड्रेनेज कार्य, स्टील रिन्फोर्समेंट, कंक्रीट कार्य, जाँच आदि काम किये जाने हैं। 

कंपनी की यह खबर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.70% की बढ़त के साथ 46.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)