विप्रो (Wipro) का मुनाफा घटा, शेयर लुढ़के

कारोबारी साल 2014-15 की पहली आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 2,103 करोड़ रुपये रहा है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,226 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 6% की गिरावट आयी है।

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% घट कर 11,245 करोड़ रुपये रही है, जो बीती तिमाही में 11,704 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 528 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:41 बजे यह 5.85% के नुकसान के साथ 543.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2014)