बेयर क्रॉपसाइंस (Bayer Cropscience) का मुनाफा बढ़ कर 108 करोड़ रुपये

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में बेयर क्रॉपसाइंसेज (Bayer Cropscience) का मुनाफा 23% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 108 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

इस दौरान कंपनी की कुल आय 22% बढ़ कर 1,201 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 988 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 2060 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 6.71% की बढ़त के साथ 1924.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014)