माइंडट्री (Mindtree) ने आईएनजी वैश्य बैंक (ING Vysya Bank) से मिलाया हाथ

माइंडट्री (Mindtree) ने आईएनजी वैश्य (ING Vysya) बैंक के अगली पीढ़ी के मोबिलिटी कार्यक्रम के लिए समझौता किया है।

 

इस समझौते के तहत डिजिटल भागीदार के रूप में माइंडट्री, आईएनजी वैश्य के बहुव्यापी बैंकिंग अनुभव को एक डिजिटल रोडमैप के जरिये ग्राहकों तक पहुँचायेगा। इस परियोजना के पहले चरण के तहत माइंडट्री एक खुदरा बैंकिंग हाइब्रिड मोबाइल ऐप्प की डिजाइनिंग और विकास करेगा, जिसके जरिये एंड्रॉयड, विंडोज, ब्लैकबेरी, जे2एमई जैसे विभिन्न माध्यमों को कुशलता के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में माइंडट्री के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.58% की बढ़त के साथ 1023.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014)