सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का घाटा घटा

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को 751 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1,052 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी का घाटा घटा है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 20% बढ़ कर 4,672 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 3,892 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

कंपनी के नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.28% के नुकसान के साथ 23.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014)