अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को 48 करोड़ रुपये का घाटा

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का घाटा कम हुआ है।

इस दौरान कंपनी का घाटा घट कर 48 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 2,478 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,384 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। 

कंपनी के नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.49% के नुकसान के साथ 33.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014)