सेंट्रल बैंक (Central Bank) का मुनाफा बढ़ कर 192 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के मुनाफे में शानदार वृद्धि हुई है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 192 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 22 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 8% बढ़ कर 6,928 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 6,443 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

बैंक के नतीजों की खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का बैंक के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.11% के नुकसान के साथ 66.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014)