अलस्टॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) को पावर ग्रिड (Power Grid) से मिला ठेका

अलस्टॉम टीऐंडडी इंडिया (Alstom T&D) को नया ठेका मिला है।

कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) से दूसरे चरण की चंपा-कुरुक्षेत्र अल्ट्रा वोल्टेज परियोजना के तहत निर्माण कार्यों का ठेका मिला है। यह 800 किलोवॉट क्षमता की 3000 मेगावॉट ट्रांसमिशन लाइन 2012 में कंपनी द्वारा स्थापित की गयी पहली यूएचवीडीसी ट्रांसमिशन लाइन के समानांतर चलेगी। इससे कुल ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ कर 6000 मेगावॉट हो जायेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2 बजे यह 6.11% की बढ़त के साथ 333.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)