रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) ने दिया स्पष्टीकरण

दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) ने एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने जुर्माने की खबर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि कंपनी नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी तरह के जुर्माने की खबर से परिचित नहीं है। हालाँकि कंपनी अन्य मामलों में अमेरिकी खाद्य प्रशासन एवं औषधि विभाग के साथ संपर्क में है।  

ऐसी खबर है कि रैनबैक्सी के टोंसा उत्पादन संयंत्र में यूएसएफीडए के नियमों के उल्लंघन के आरोप में कंपनी पर 242 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.64% की कमजोरी के साथ 640.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)