बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को मिला 108.63 करोड़ रुपये का ठेका

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन से ठेका मिला है।

कंपनी को महाराष्ट्र में टर्नकी आधार पर 400 किलोवाट लाइन के निर्माण के लिए 108.63 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी टावरों की आपूर्ति, इंसूलेटर्स, वायर, हार्डवेयर और एक्सेसरीज, जाँच और कमिशनिंग आदि का काम करेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12 बजे यह 1.32% की बढ़त के साथ 280.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2014)