टाटा पावर (Tata Power) ने भूटान हाइड्रो प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट शुरू की

टाटा पावर ने भूटान की 126 मेगावॉट की दगाछू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में दूसरी यूनिट शुरू कर दी है।

कंपनी के मुताबिक इस यूनिट की क्षमता 63 मेगावॉट है और इसके साथ ही प्रोजेक्ट पूरी तरह से काम करने लगा है। इस प्लांट से बनने वाली बिजली भारत को बेची जाएगी। दगाछू प्रोजेक्ट टाटा पावर और भूटान सरकार का साझा उपक्रम है।

दगाछू हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन ने टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता किया है। टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी इस बिजली को भारतीय बाजारों में बेचेगी। प्रोजेक्ट की पहली यूनिट फरवरी में शुरू कर दी गयी थी। यूनिट 1 की क्षमता भी 63 मेगावॉट है। खबर के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार खुलने के साथ 1% बढ़ा। हालाँकि इसके बाद ही शेयर में गिरावट देखने को मिली। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2015)