होंडा और टाटा मोटर्स ने गणेश चतुर्थी पर बेचे 57000 वाहन

होंडा दोपहिया और टाटा मोटर्स दोनों कंपनियों ने गणेश चतुर्थी पर अच्छी बिक्री दर्ज की है।

जहाँ होंडा ने एक दिन में 56000 युनिट दोपहिया वाहन बेचे है तो वहीं टाटा मोटर्स ने भी एकदिन में 1100 कार बेची है। गणेश चतुर्थी के दिन वाहन खरीदना शुभ माना जाता है जिस कारण इतनी बड़ी मात्रा में एक दिन में दोनों कंपनियों के वाहनों की खरीददारी देखने को मिली है।
दोनों कंपनियाँ गणेश चतुर्थी पर हुई बिक्री को अक्टूबर में आने वाले त्यौहारी सीजन में अच्छी बिक्री के संकेत के रूप में देख रही है। अक्टूबर में दिपावली और धन तेरस पर वाहनों की रिकार्ड बिक्री होनें की संभावना जतायी जा रही है। (शेयरमंथन, 19 सितंबर 2016)