भारत पेट्रोलियम कोच्चि में शुरू करेगा नया प्लांट

सार्वजनिक तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है।

भारत पेट्रोलियम कोच्चि में पेट्रोरसायन प्लांट शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए कंपनी को पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी मिल गयी है। कंपनी ने प्लांट के निर्माण के लिए स्टेट बैंक से 4000 करोड़ रुपये का ऋण भी ले लिया है।
कंपनी को आशा है प्लांट का निर्माण कार्य 2018 तक पूरा हो जायेगा। कोच्ची में यह प्लांट शुरू करने की घोषणा कंपनी ने 2011 में की थी।
बीएसई में आज बीपीसीएल का शेयर 871.20 के भाव पर खुला और दोपहर 1.30 पर 2 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 871.95 के भाव पर चल रहा है।
(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2015 )