लार्सन ऐंड टुब्रो (L & T) को मिले 1810 करोड़ रुपये के निर्माण ठेके

निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो को 1810 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।

बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी को 740 करोड़ रुपये का व्यावसायिक भवन बनाने का ठेका प्राप्त हुआ है। रियल एस्टेट कंपनी की तरफ से मिले इसे ठेके में कंपनी एक व्यावसायिक भवन का निर्माण करेगी जिसे पूरा करने में  कंपनी को 24 माह का समय लगेगा। यह भवन हरियाणा राज्य के  गुड़गाँव शहर में बनेगा।
इसके अतिरिक्त कंपनी को जल आपूर्ति से संबंधित 573 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका ग्रामीण जल आपूर्ति ऐवं सफाई विभाग द्वारा दिया गया है। कंपनी तेलंगाना में जल आपूर्ति के लिए निर्माण कार्य करेगी।
इसके अतिरिक्त तेलंगाना में ही कंपनी 192 करोड़ रुपये का बिजली आपूर्ति से संबंधित निर्माण कार्य करेगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 1535 रुपये के भाव पर खुला और दोपहर 3 बजे 15.30 रुपये या 0.99% की बढ़त के साथ 1555.30 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन 21 सितंबर 2015)