मदरसन सूमी के शेयरों में तेज गिरावट, 9% तक लुढ़का शेयर

गाडिय़ों के कलपुर्जे बनाने वाली अग्रणी कंपनी मदरसन सूमी के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। आज के एकदिनी कारोबार में मदरसन सूमी का शेयर 9% तक टूट चुका है।
मदरसन सूमी के शेयर पर बिकवाली का दबाव इसलिए बना हुआ है। क्योंकि मदरसन सूमी की मुख्य ग्राहक जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवॉगन को अमेरिका में डीजल कार बेचने से रोक दिया गया है।
मदरसन सूमी बड़ी मात्रा में वोक्सवैगन के लिए कार के कलपुर्जे बनाती है। कंपनी के मुनाफे में एक बड़ा भाग जर्मन कार निर्माता कंपनी की बिक्री से जुडा हुआ है। इसलिए वोक्सवैगन पर लगायी गयी रोक का असर मदरसन सूमी के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 260 के भाव पर खुला और दोपहर 11.30 बजे 13.85 रुपये या 5.28% की गिरावट के साथ 248.10 के भाव पर चल रहा है।

(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)