इन्फोसिस (Infosys) बनायेगी जीएसटी (GST) के लिए सॉफ्टवेयर

भारत सरकार ने अपने अति महत्वाकांक्षी कानून जीएसटी (GST) के टेक्निकल कार्य का ठेका इन्फोसिस (Infosys) को दे दिया है।

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इन्फोसिस, जीएसटी आईटी नेटवर्क के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करेगी। इसके लिए कंपनी को भारत सरकार से 1320 करोड़ रुपये का ठेका मिल गया है। पाँच साल के लिए मिले इस ठेके का कार्य अक्टूबर से शुरू होगा। जबकि संभाविलत है कि जीएसटी कानून अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगा। इस तरह कंपनी जीएसटी लागू होनें से 6 माह पहले से ही सॉफ्टवेयर बनाना शुरु कर देगी। इन्फोसिस ने यह ठेका टाटा कंसलटैंसी, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों को मात देते हुए हासिल किया है।

शुरुआत में कंपनी जीएसटी लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर बनायेगी और बाद में अन्य आवश्यक फीचर विकसित करेगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 1,115 रुपये का भाव पर खुला और दोपहर 12.45 बजे 28.80 रुपये या 2.61% बढ़ कर 1133.45 के भाव पर चल रहा है।

(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)