अल्ट्राटेक सीमेंट ने हरियाणा में शुरू किया नया सीमेंट प्लांट

सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने अपना नया सीमेंट प्लांट शुरू कर दिया है।

बीएससी को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने 13वीं ग्राइंडिंग युनिट हरियाणा के झज्जर जिले में शुरू कर दी है। युनिट की क्षमता 1.6 एमटीपीए (mtpa) बतायी गयी है। इस नये प्लांट को मिला कर कंपनी की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 63.1 एमटीपीए (mtpa) हो गयी है। उत्तर भारत में सीमेंट की माँग वृद्धी दर संभावित 8% है। वतर्मान में भी सीमेंट की कुल माँग की 35% उत्तर भारत से जुड़ा हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह नया प्लांट शुरू किया है। बीएससी में आज इसका शेयर 2925 के भाव पर खुला और दोपहर 2.45 पर 102 रुपये या 3.51% की गिरावट के साथ 2803 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)