पिडिलाइट शुरू करेगी नयी केमिकल इकाई

पिडिलाइट इंड्रस्टी के शेयरों में बुधवार के एकदिनी कारोबार में 2% की उछाल देखने को मिली है।

कंपनी के अधिकारी का कहना है कंपनी एक नयी केमिकल इकाई का निर्माण करने जा रही है। जिसकी कंपनी की वार्षिक आय में 25% तक की बढ़ोतरी की संभावना है। कंपनी को आशा है कि चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी की वार्षिक आय 900 करोड़ रुपये रह सकती है।
पिडिलाइट 20 से ज्यादा देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है।
बीएसई में इसका शेयर दोपहर 12.45 बजे 2.40 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 555.25 का भाव पर चल रहा है।