वॉक्सवैगन विवाद से हम पर असर नहीं : मदरसन सूमी (Motherson Sumi)

गाडिय़ों के कलपुर्जे बनाने वाली अग्रणी कंपनी मदरसन सूमी के शेयरों में दो दिन की गिरावट के बाद आज के एकदिनी कारोबार में बढ़त देखने को मिली।

कंपनी ने अपने ग्राहक वॉक्सवैगन के हाल के अमेरिकी विवाद से खुद को अलग करते हुए अपने शेयरधारकों और निवेशकों को विश्वास बनाये रखने के लिए कहा है।
कंपनी द्वारा बीएससी को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी द्वारा वॉक्सवैगन को कारों के कलपुर्जे पहले की तरह बना कर दिये जाते रहेंगे। वॉक्सवैगन कंपनी के अमेरिकी विवाद से खुद को अलग करते हुए कंपनी ने कहा कि वॉक्सवैगन कंपनी का सारा विवाद इंजन को लेकर है और हम इंजन संबंधित किसी भी प्रकार का समान नहीं बनाते है। साथ ही वॉक्सवैगन कंपनी के विवाद से कंपनी की वित्तीय सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि कंपनी की कुल बिक्री का 12% ही वॉक्सवैगन कंपनी के निर्यात से जुड़ा है, इसलिए निवेशकों और शेयरधारकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
बीएससी में आज इसका शेयर 230 पर खुला और 4.70 रुपये या 1.94% बढ़ कर 246.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2015)