रिलायंस जियो के लिए 1 लाख मोबाइल फोन बनायेगी इंटेक्स

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ करार किया है।

इंटेक्स, रिलायंस जियो के लिए 4जी हैंडसेट बनीयेगी जिनकी कीमत 10.000 से भी कम रहेगी। कंपनी को करीब 1 लाख मोबाइल फोन बनाने के ठेकी मिला है जिसमें से 20,000 फोन की पहली खेप जल्द ही तैयार हो जायेगी। रिलासंस रिटेल मोबाइल हैंडसेट का वितरण करेगा जिस पर इंटेक्स की ब्रांडिंग होगी। इसके अतिरिक्त कंपनी की 5,000 से कम कीमत के 4जी मोबाइल फोन बनाने की भी योजना है।
बीएसई में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 848 पर खुला और दोपहर 12.40 बजे 11.40 रुपये या 1.34% गिर कर 840 के भाव पर चल रहा है।
 (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2015)