सी सी कन्स्ट्रक्शन को मिला ओमान में 14 करोड़ डॉलर का ठेका, शेयर ऊपर सर्किट पर बंद

सी सी कन्स्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों ने आज के एक दिनी कारोबार में 13.64 रुपये पर 20% का ऊपरी सर्किट छू लिया। कंपनी को ओमान देश में सड़क बनाने का एक बड़ा ठेका मिला है। बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का सिविल और सड़क निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी यह निर्माण कार्य ओमान देश में करेगी। जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 40.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जिसे देखते हुए इतना बड़ा ठेका कंपनी को मिलना कंपनी की वित्तीय सेहत के लिए बेहतर माना जा रहा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 12.80 के भाव पर खुला और 2.27 रुपये या 20% के बढ़ कर 13.64 रुपये के भाव पर ऊपरी सर्किट पर बंद हो गया।
(शेयर मंथन, 24 सितंबर 2015)