सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) लगातार दूसरे दिन 20% के ऊपरी सर्किट पर

सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) के शेयर में आज सोमवार को भी जोरदार तेजी रही और यह 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।

इससे पहले गुरुवार 24 सितंबर को भी यह 20% के ऊपरी सर्किट पर ही बंद हुआ था। कंपनी के शेयर में यह तेजी ओमान में निर्माण का एक ठेका मिलने की खबर के बाद आयी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते बुधवार 23 सितंबर की शाम को बताया था कि उसे इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड-ओमान से सड़क निर्माण और कुछ अन्य सिविल कार्यों का ठेका मिला है। ओमान की सल्तनत में निर्माण कार्य के लिए मिला यह ठेका 14.13 करोड़ डॉलर का है। गौरतलब है कि यह ठेका कंपनी की कुल बाजार पूँजी से कई गुना बड़ा है। लगातार दो दिन ऊपरी सर्किट पर बंद होने के बाद भी इसकी कुल बाजार पूँजी 41.63 करोड़ रुपये की है।
सोमवार को बीएसई में यह 14.40 रुपये पर खुलने के बाद कुछ ही देर में जबरदस्त ढंग से उछल गया और फिर ऊपरी सर्किट के स्तर 16.36 रुपये तक चला गया। इसके बाद पूरे दिन यह ऊपरी सर्किट पर ही बना रहा। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2015)