सुजलॉन (Suzlon) ने 100 मेगावाट की परियोजना चालू की

suzlon eपवन ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने राजस्थान में 100.8 मेगावाट की बिजली परियोजना चालू कर दी है।

सुजलॉन ने यह परियोजना सीएलपी इंडिया के लिए टर्नकी आधार पर पूरी की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस परियोजना के चालू होने से 50,000 से ज्यादा घरों तक बिजली पहुँचेगी। एक एकीकृत सेवा समझौते के तहत सुजलॉन अगले 20 वर्षों तक इस परियोजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी सँभालेगी। यह परियोजना जैसलमेर के तेजुवा में स्थित है। इस परियोजना में 48 विंड टर्बाइन जेनरेटर लगाये गये हैं।
सीएलपी इंडिया हांग कांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध सीएलपी होल्डिंग्स के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई है। इसने भारत के बिजली क्षेत्र में कुल 14,500 करोड़ रुपये के निवेश से अक्षय ऊर्जा, सुपरक्रिटिकल कोल और गैस आधारित 3,000 मेगावाट बिजली संयंत्र लगाने की प्रतिबद्धता जतायी है।
सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज बीएसई में हल्की बढ़त के साथ चल रहा है। बीएसई में सुबह करीब 11 बजे यह 0.10 रुपये या 0.5% की बढ़त के साथ 20.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2015)