शेयर मंथन में खोजें

मारुति सुजुकी ने जारी किये सितंबर माह के बिक्री आँकड़े, शेयर लुढ़का

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर माह के बिक्री आँकड़े जारी कर दिये है।
कंपनी ने सितंबर महीने में 87,916 युनिट छोटी कारें बेची है जो पिछले साल के सितंबर माह की 81,447 युनिट से 7.9% ज्यादा है। इसके अतिरिक्त बड़ी कारों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले महीने कंपनी ने 6,331 युनिट बड़ी कारें बेची है जो पिछले वर्ष की सितंबर महीने की 5,980 युनिट की तुलना में 5.9% ज्यादा है। हालाँकि ओमिनी और ईको की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने सितंबर माह में 11,836 युनिट ओमिनी और ईको बेची है जो पिछले वर्ष की सितंबर माह के 11,863 युनिट से 0.2% कम है।
कंपनी की सितंबर माह में कुल घरेलू बिक्री 1,06,083 युनिट रही है जो गत वर्ष के सितंबर माह से 6.8% ज्यादा है। वहीं कंपनी कि निर्यात में गिरावट आयी है कंपनी ने गत माह 7,676 युनिट कार निर्यात करी है जो पिछले वर्ष की सितंबर माह की तुलना में 26.6% कम है। घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री मिला कर कंपनी ने सितंबर माह 1,13,759 युनिट कार बेची है जो गत वर्ष के सितंबर माह की तुलना में 3.7% ज्यादा है। बाजार को मारुति सुजुकी से इससे बेहतर बिक्री की उम्मीद थी। जिस कारण आज मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
बीएसई में आज इसका शेयर 4719.95 रुपये का भाव पर खुला और दोपहर 11.45 बजे 89.30 रुपये या 1.90% गिर कर 4600 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015 )

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"