आयशर मोटर्स के शेयर में बढ़त, रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी

आज के एकदिनी कारोबार में आयशर मोटर्स के शेयर में 2% तक की बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी के शेयरों में आयी इस बढ़त का मुख्य कारण सितंबर महीने में कंपनी की बिक्री में तेजी दर्ज होना है। आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन बनाने वाली शाखा रॉयल एनफील्ड ने सितंबर माह में 44,491 युनिट वाहन बेचे है जो पिछले वर्ष के सितंबर माह में 28,020 युनिट से 59% ज्यादा है। कंपनी के निर्यात में भी तेजी दर्ज हुई है कंपनी ने 750 मोटरसाइकिल निर्यात की है जो पिछले वर्ष के सितंबर माह की तुलना में 56% ज्यादा है।
वहीं व्यवसायिक वाहनों की बात करें तो आयशर मोटर्स ने सितंबर माह में 4248 युनिट व्यवसायिक वाहन बेचे है जो गत वर्ष की समान अवधि के तुलना में 28% ज्यादा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 18000 पर खुला और दोपहर 2.05 बजे 246.65 रुपये या 1.39% की बढ़त के साथ 18037.58 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)