टाटा मोटर्स की सितंबर में बिक्री 2% घटी

टाटा मोटर्स ने सितंबर माह में बिक्री के आकँड़े जारी कर दिये हैं।

 सितंबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 2% की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी ने सितंबर में 45,215 युनिट वाहन बेचे हैं जो गत वर्ष के सितंबर में माह में बेचे 46,154 वाहनों से 2% कम है।
घरेलू बाजार में कंपनी ने सितंबर माह में 40,813 निजी और व्यवसायिक वाहन बेचे हैं। जबकि गत वर्ष के सितंबर माह में कंपनी 40,908 निजी और व्यवसायिक वाहन बेचे थे।
वहीं निर्यात की बात करें तो निर्यात वाहनों की संख्या में भी गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने सितंबर महीने में 4,402 वाहन निर्यात किये है जबकि पिछले वर्ष कंपनी ने 5246 वाहन निर्यात किये थे। सितंबर महीने में ही कंपनी निर्यात वाहनों की संख्या में 16% की गिरावट दर्ज हुई है।
हालाँकि कंपनी की कुल बिक्री में हल्की बढ़त बनी हुई है। मौजूदा साल की अब तक कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 242,569 युनिट वाहन बेचे हैं जो पिछले वर्ष के 236,670 युनिट की तुलना में 2% ज्यादा है।

बीएसई में 1 अक्टूबर को इसका शेयर 1.45 रुपये या 0.49% गिर कर 297 के भाव पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 2 अक्टूबर 2015 )