जेन टेक्नोलॉजी की वार्षिक आम सभा में कंपनी के विस्तार पर चर्चा

जेन टेक्नोलॉजी कंपनी की 22वी वार्षिक आम सभा 26 सितंबर को आयोजित हुई।

कंपनी द्वारा बीएससी को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी के चेयरमैन अशोक अलतूरी इस सभा में उपस्थित थे। उन्होनें पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी के व्यवसायिक प्रदर्शन पर बात की और चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। जेन टेक्नोलॉजी आम सभा 9.30 से 11 बजे तक चली। कंपनी के चेयरमैन अशोक अतलूरी, के अतिरिक्त निदेशक जी प्रसाद भी इस सभा में मौजूद रहे। चेयरमैन अतलूरी ने साल 2014-15 में कंपनी के व्यवसाय की उपलब्धियाँ बतायीं। पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 में कंपनी की वृद्धि, रणनीति और जोखिम के विषय में बताया तथा चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी की संभावना, कार्यशैली, वृद्धि का अनुमान पर भी चर्चा की। कंपनी के चेयरमैन अशोक अतलूरी ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में निर्यात, विमान निर्माण और अन्य उत्पादन के क्षेत्र में और बेहतर काम करने के लिए तैयार है। कंपनी अपना व्यवसाय को 7000 करोड़ तक ले जाना के लिए इच्छुक है।  

1 अक्टूबर को इसका शेयर 3.85 रुपये 4.98% गिर कर 73.50 रुपये पर बंद हुआ (शेयर मंथन, 3 अक्टूबर 2015 )