अपोलो हॉस्पिटल ने होम नर्सिंग सेवा की शुरूआत की

हेल्थकेअर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अपोलो हॉस्पिटल ने आज अपनी नयी सेवा का शुभारंभ कर दिया। अपोलो हॉस्पिटल ने अपने मरीजों को होम विसिट के द्वारा नर्सिंग सेवा देनी शुरू कर दी है। कंपनी शुरुआत में यह सेवा हैदराबाद, नयी दिल्ली और चेन्नई में प्रारंभ करेगी जिसका बाद में विस्तार किया जायेगा। अभी 500 नर्स के साथ सेवा की शुरूआत की गयी है जिसे बाद में बढ़ाया जायेगा। यह सेवा मरीज, हेल्थ इंशोरेंस कंपनी और हॉस्पिटल सबको लाभ होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
बीएसई में 1 अक्टूबर को इसका शेयर 0.90 रुपये या 0.06% की बढ़त के साथ 1442.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 3 अक्टूबर 2015 )