केजी बेसिन में तेल खनन के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करेगी ओएनजीसी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी अपने कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लॉक केजी-डी5 में तेल खनन के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करने की योजना बना रही है।

कंपनी अपनी पूँजी खर्च को कम करने और उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए खनन-क्षेत्र के विकास की योजना बना रही है जिसके लिए सरकारी सहायता की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 7 सालों में भारत के कच्चे तेल के निर्यात को 10% तक कम करने की बात कह चुके हैं। वर्तमान में भारत अपनी कुल आवश्यकता का 80% कच्चा तेल निर्यात करता है। कंपनी को उम्मीद है कि इस योजना से भारत के तेल उत्पादन क्षमता को बल मिलेगा।
बीएसई में आज ओएनजीसी का शेयर 233.90 के भाव पर खुला सुबह 11.10 बजे 232.30 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 5 अक्टूबर 2015 )