जेफ्रीज ने मारुति सुजुकी के शेयर की रेटिंग घटायी, शेयर लुढ़का

आज के एकदिनी कारोबार में मारुति सुजुकी की शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है।

वैश्विक निवेश बैंक जेफ्रीज ने मारुति सुजुकी के शेयर की रेटिंग घटाते हुए इसकी कीमत के लक्ष्य कीमत में 20% की कटौती की है। बैंक ने मारुति सुजुकी के शेयर का प्रदर्शन, बाजार के प्रदर्शन से कमजोर रहने की संभावना व्यक्त करते हुए इसकी नयी लक्ष्य कीमत 3,952 रुपये रखी है जो पहले की लक्ष्य कीमत से 20% कम है। आज शेयर बाजार के प्रमुख सुचकांकों में 1.5% की तेजी के बावजूद जेफ्रीज द्वारा रेटिंग में की गयी कटौती के कारण मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
बीएसई में आज मारुति सुजुकी का शेयर 4572 रुपये के भाव पर खुला और 11.40 बजे 97.85 रुपये या 2.41% गिर कर 4482 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2015)