ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का तिमाही और वार्षिक शुद्ध लाभ घटा

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुनाफे में 43.1% की गिरावट आयी है।

बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,154.3 करोड़ रुपये से घट कर 1,225.1 करोड़ रुपये रह गया। इसका वार्षिक लाभ भी 8,223.66 करोड़ रुपये से 55.25% घट कर 3,679.28 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी चौथी तिमाही की कुल आमदनी 13,592.97 करोड़ रुपये से 4.32% अधिक 14,181.31 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक की शुद्ध एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 8,295 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,626.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 517.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 523.10 रुपये पर खुला, मगर कमजोर वित्तीय नतीजों के कारण शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 10 बजे बैंक का शेयर 7.55 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 509.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)