शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस कैपिटल, इंडियाबुल्स रियल, इंडियाबुल्स वेंचर्स, मोतीलाल ओसवाल और एचडीएफसी बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस कैपिटल, इंडियाबुल्स रियल, इंडियाबुल्स वेंचर्स, मोतीलाल ओसवाल और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

महिंद्रा सीआईई - कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.2% बढ़ कर 16.6 करोड़ रुपये रहा।
एसक्यूएस इंडिया - एसक्यूएस इंडिया के तिमाही मुनाफे में 58.5% और आमदनी में 20.4% की गिरावट आयी है।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल का शुद्ध तिमाही लाभ 99.5% की जोरदार बढ़त के साथ 417 करोड़ रुपये रहा।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल का शुद्ध तिमाही मुनाफा 18.8% बढ़ा, जबकि कुल तिमाही आमदनी 38.4% घटी।
उत्तम शुगर मिल्स - उत्तम शुगर मिल्स का शुद्ध तिमाही लाभ 8.3% की गिरावट के साथ 61.9 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - इंडियाबुल्स वेंचर्स का शुद्ध लाभ 2.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 54.1 करोड़ रुपये रहा।
मोतीलाल ओसवाल - मोतीलाल ओसवाल का मुनाफा 91.1% की वृद्धि के साथ 90.2 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी को मध्य प्रदंश सरकार से पट्टे पर सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर खनन के जमीन मिली है।
सन टीवी - सन टीवी ने 24 घंटे मलयालम भाषाई सूर्या कॉमेडी चैनल शुरू किया है।
एचडीएफसी बैंक - बैंक बॉन्ड बिक्री के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटायेगा। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)